संदिग्ध परिस्थितियों में बाघिन का शव मिला, वन विभाग में हड़कंप

खबर शेयर करें -

रामनगर वन प्रभाग के हेड़ाखान बीट काठगोदाम ब्लॉक के कक्ष संख्या 5 अंतर्गत जंगल के अंदर एक मादा बाघिन के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाकी के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बाघिन की उम्र करीब 7 से 8 साल की बताई जा रही है मौत के प्रथम दृष्टया कारण आपसी संघर्ष बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पेयजल मंत्री ने की भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नमामि गंगे परियोजना को लेकर मुलाकात

वन क्षेत्राधिकारी फतेहपुर ख्यालीराम आर्य ने बताया कि वन विभाग की गश्ती टीम जंगल के भीतर मृत बाघिन का शव बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि आबादी क्षेत्र से करीब 5 किलोमीटर अंदर गश्त के दौरान वन कर्मियों ने बाघिन को शव देखा जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद डॉक्टरों के पैनल ने बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के बाद नष्ट कर दिया गया। शव करीब एक सप्ताह पुराना है बताया जा रहा है

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand:छापा मारने गयी आबकारी विभाग टीम को तस्करों ने दौड़ा-दौड़ा पीटा,बोले -दरोगा जी हैं रोक दो


बाघिन के सभी अंग सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष या बीमार होने से बाघिन की मौत हुई होगी मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
गौरतलब है कि फतेहपुर रेंज अंतर्गत पिछले काफी दिनों से बाघ का आतंक हैं बाघ कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है,

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में आपस में भिड़े छात्र, एक-दूसरे का फोड़ा सिर, जमकर बरसाए पत्थर

वन विभाग हमलावर बाघ के लिए काफी दिनों से लगा हुआ है। जंगल में बाघ के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999