डामरीकरण न होने से बदहाल हालत में सड़क मार्ग – ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई नहीं तो करेंगे आंदोलन

खबर शेयर करें -

 अल्मोड़ा 20 जून : एक ओर सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के दावे करते नहीं थक रही है। वहीं दूसरी ओर आज भी पर्वतीय जिलों में सालों पहले बनी सड़कें आज भी डामरीकरण की बाट जोह रही हैं। कई बार के आश्वासनों के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर अब इन क्षेत्रों के ग्रामीण अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।                          

यह भी पढ़ें -  1.20 लाख रुपये की 12.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार

ऐसा ही हाल है भैंसियाछाना ब्लॉक के नैनी-जागेश्वर-न्योलीखान मोटर मार्ग का। इस मार्ग का निर्माण आज से करीब बीस साल पहले क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को सड़क मार्ग पर लाभ देने के लिए किया गया था। लेकिन सड़क निर्माण के बाद इसका ना तो आज तक डामरीकरण हो पाया है और ना ही कभी इसकी मरम्मत की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन दुर्गापाल ने बताया कि इस मोटर मार्ग के डामरीकरण के संबंध में कई बार स्थानीय विधायक और अधिकारियों से बातचीत की गई। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि जरा सी बारिश होने पर इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा बन जाता है। लेकिन ग्रामीणों की लंबी मांग के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999