
हल्दूचौड़ । अपनी मां को दिल्ली उपचार को ले जा रहे हल्द्वानी में बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत युवक की कार गजरौला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गई। दुर्घटना में जहां अवर अभियंता की दर्दनाक मौत हो गई वही उनके मां-बाप व चालक घायल हो गए। मृतक अवर अभियंता का हल्दूचौड़ के नाथूपुर में घर है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को हल्दूचौड़ के गांव नाथूपुर निवासी व हल्द्वानी के कार्यशाला खंड द्वितीय में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत 45 वर्षीय गृजेश पंत अपनी मां आशा पंत को इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। उनके साथ उनके पिता श्यामदत्त पंत भी थे। गुरुवार की प्रात करीब 3:30 बजे उनकी कार गजरौला में सीओ आफिस के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। दुर्घटना में जहां अवर अभियंता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही उनके मां-बाप व चालक घायल हो गए। मृतक अवर अभियंता का राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला। और सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने श्यामदत्त पंत, आशा पंत, चालक राजू की हालत को नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने अवर अभियंता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतक का छोटा भाई भी कमलेश पंत भी हल्द्वानी में ही राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत है।
फोटो। मृतक का फाइल फोटो।