यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 39 रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा नरूला तथा 305 रैंक प्राप्त करने वाली सांगी पटेरिया ने तराई भवन पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मुलाकात की।

Ad
खबर शेयर करें -

पंतनगर 24 मई 2023– यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 39 रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा नरूला तथा 305 रैंक प्राप्त करने वाली सांगी पटेरिया ने तराई भवन पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मुलाकात की।
     राज्यपाल ने बेटियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये सफलता केवल आपकी सफलता नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति, परिवार की सफलता है जो बेटियों को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां ईश्वर का वरदान होती हैं। उन्होंने कहा की कठोर परिश्रम किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा की यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में देवभूमि उत्तराखंड की बेटियों ने इस वर्ष अपना परचम लहराया है जो हम सभी को गौरवान्वित करता है।

यह भी पढ़ें -  इस बार बोर्ड परीक्षा में ये किया बदलाव


    राज्यपाल ने गरिमा की 39 रैंक से प्रभावित होकर कुलपति जीबी पंत यूनिवर्सिटी तथा जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि बालिकाओं के लिए विश्वविद्यालय में  सुपर–39 का प्लान तैयार किया जाए, जिसमे बालिकाओं को सिविल सेवा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उचित मार्गदर्शन आधारभूत सुविधाएं व सुरक्षित वातावरण दिया जाए।
  
      राज्यपाल के पंतनगर पहुंचने पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, वीसी डॉ मनमोहन सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प देकर स्वागत किया तथा पुलिस विभाग द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
…………………

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999