बीड़ी को लेकर विवाद में दिनदहाड़े धारदार छुरी से गला रेतकर हत्या

खबर शेयर करें -

रुदपुर । सितारगंज के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान के सामने बीडी नहीं देने पर दो मजदूरों में विवाद हो गया। बीच बचाव कर रहे तीसरे मजदूर की आरोपी ने तेज धारदार छुरी से गर्दन व पेट में हमला कर हत्या कर दी, जबकि दूसरे मजदूर ने भागकर जान बचाई।

हत्याकाण्ड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को सैकड़ों मजदूर मजदूरी में जाने के लिए मजदूर स्टैंड पर एकत्रित थे, यहां मजदूरों को काम पर ले जाने के लिए आसपास के लोग भी थे। सुबह करीब आठ बजे वार्ड संख्या एक चिंतीमजरा निवासी हनीफ का मजदूर तौफीक अहमद से बीड़ी को लेकर विवाद हो गया। विवाद को देख वहां मौजूद मजदूर रज्जन सैनी (40) पुत्र मिश्री लाल हाल निवासी गणेश मंदिर कालोनी व स्थायी थाना बरखेड़ा पौंटाकला पीलीभीत ने दोनों का बीच बचाव कराया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में पिकअप और कार के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार युवक युवती गंभीर रूप से घायल……


आक्रोशित हनीफ ने पास के मुर्गे की दुकान से धारदार छुरी लाकर रज्जन के पेट, हाथ पर चाकू से प्रहार कर गला रेत दिया। जिससे मौके पर उसने दम तोड़ दिया। हत्या के बाद घटनास्थल पर सनसनी फैल गई। बाजार और नगर में भी दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल मय पुलिस बल के घटनास्थल पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद कोतवाल बृजवाल ने मौके से साक्ष्य भी एकत्रित किये। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल व सीओ खटीमा वीर सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पत्नी कमला अपने बच्चों के साथ अस्पताल पहुंची तो पति को मृतावस्था में देख गश खाकर गिर पड़ीं। मृतक के तीन बेटी और दो बेटे हैं। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि मृतक की पत्नी कमला देवी की तहरीर पर मुकदमा कायम कर आरोपी हनीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999