जीमीनी विवाद में युवक की हत्या, मारपीट कर छत से फेंका

खबर शेयर करें -

रुड़की के गणेशपुर में कुछ लोगों ने करोड़ों के जमीनी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी। उन्होंने युवक के साथ मारपीट कर उसे छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार हाइवे पर करोड़ों की कीमत की करीब 40 बीघा जमीन है। जिस पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों में विवाद चला आ रहा है। जिसकी शिकायत जमीन मालिक की ओर से पुलिस से भी की गई थी। इस मामले में यूपी के एक पूर्व मंत्री के बेटे और कुछ अन्य लोगों के भी नाम सामने आए हैं।

सामने आया कि कुछ लोगों ने दो दिन पूर्व देहरादून के सहसपुर निवासी युवक का अपहरण कर लिया था और उसे बंधक बनाकर गणेशपुर में एक मकान में रख रखा था। बुधवार की सुबह उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। साथ ही उसकी छत से फेंककर हत्या कर दी। युवक का शव सड़क पर खून से लथपथ देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। उधर, सीओ विवेक कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद की बात सामने आई है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का सैद्धान्तिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण के दूसरे दिन ई0वी0एम तथा विभिन्न प्रपत्रों, और सामग्री जो निर्वाचन के दौरान प्रयोग में लाई जाएगी की जानकारी प्रदान की गई
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999