बडी खबर-22 सालों में नही मिला लालकुआ वासियों को बस स्टैंड,भू-माफिया के कब्जे में सरकारी ज़मीन

खबर शेयर करें -

प्रदेश में भाजपा सरकार के 6 साल गुजरने को है पूर्व में काग्रेंस सरकार ने भी प्रदेश में अपना राज किया प्रदेश गठन के बाद से ही कभी काग्रेंस तो कभी भाजपा कि सरकार सत्ता में रही लेकिन इन 22 वर्षो में दोनों ही सरकार के एक भी कार्यकाल में लालकुआ नगर का सबसे ज्वलंत मुद्दा बस स्टैंड बनाने का हल नहीं हो सका है वही बीते पाच साल के कार्यकाल में चुने गए भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने तो इस ओर कोई पहल करना भी मुनासिब नहीं समझा फिर चाहे वह खुद वर्तमान सांसद अजय भट्ट हो या फिर क्षेत्रीय विधायक मोहन बिष्ट हो ऐसी स्थिति में नगर वासियों को आवाजाही में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।

यह भी पढ़ें -  बाघ के हमले से ग्रामीण घायल, दहशत

नगर में प्रतिदिन हजारों कि सख्या में यात्रियों कि आवाजाही होती हैं वही यात्री खुले आसमान के नीचे सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों की प्रतीक्षा करते रहते हैं जिसे दुर्घटना होने कि संभावना तथा जाम भी लग जाता है लेकिन इस मामले में कोई भी जनप्रतिनिधि गम्भीर नही है जो नगरवासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है ।

इधर लालकुआ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चन्द्र पंत ने भाजपा सरकार से नगर में बस स्टैंड बनाने की मांग करते हुऐ कहा कि उनके कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वार्गी एन.डी.तिवारी ने बस स्टैंड स्वकृति कर दिया था जिसपर उनके द्वारा मैन स्थित लीज कि भूमि पर बस स्टैंड को बोर्ड में लग गया था लेकिन भू माफियाओं कि मोटी पकड़ के चलते बस स्टैंड कि भूमि पर कब्जा कर लिया गया।

यह भी पढ़ें -  ओवरलोड वाहनों पर उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी,14 वाहनों को ओवरलोड में किया सीज।

उन्होंने कहा भाजपा सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास की बात कही जा रही है लेकिन लालकुआ नगर में विकास के नाम पर भाजपा में पुरी तरह फैल हो चुकी है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बस स्टैंड बनकर तैयार भी हो चुकें है लेकिन लालकुआ नगर में बस स्टैंड निर्माण पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान तक नहीं है जो दुर्भाग्य की बात है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -उत्तराखंड में सीबीआई ने मारे दर्जनों जगह छापे

उन्होंने कहा कि लालकुआ नगर में एक बस स्टैंड तक ना बनाना भाजपा सरकार की भेदभावपूर्ण निति को दर्शाता है लालकुआ के साथ हमेशा भेदभाव होता आया है। उन्होंने कहा कि नगर में बस स्टैंड ना होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा सड़क पर वाहनों के खड़े होने से लम्बा जाम लग जाता है उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के लिए शासन के पास पर्याप्त जगह भी हैं लेकिन उक्त जगह भू माफिया के कब्जे में उन्होंने भाजपा सरकार से जल्द से जल्द भू माफियाओं के कब्जे में सरकारी भूमि खली कराकर क्षेत्रवासियों को बस स्टैंड बनाए जाने की मांग की है।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999