

उत्तराखंड से धर्मांतरण करवाने के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। जांच में सामने आया कि मामले का एक आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़ा हुआ है।
आतंकी कनेक्शन आया सामने
पुलिस जांच में पता चला कि अयान जावेद को झारखंड ATS ने पहले भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। अयान के खिलाफ UAPA समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। फिलहाल वह रांची सेंट्रल जेल में बंद है और जल्द ही वॉरंट-बी के तहत दून लाया जाएगा। बता दें हिज्ब-उत-तहरीर वही संगठन है जिसके खिलाफ कई देशों में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के आरोप हैं।
ये था मामला
धर्मांतरण प्रकरण में देहरादून के थाना रानीपोखरी और प्रेमनगर में दो अलग-अलग केस दर्ज हुए थे। पीड़िताओं की काउंसलिंग के दौरान एक महिला ने अयान जावेद का नाम लिया, जिसने उसे मोबाइल और सिम उपलब्ध कराकर धर्म बदलने और घर छोड़ने के लिए उकसाया था। जांच में सामने आया कि वह और उसकी पत्नी शबनम प्रवीन HUT संगठन के सक्रिय सदस्य हैं और सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से युवाओं को गुमराह कर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए प्रेरित कर रहे थे।

आगरा से जुड़े 6 आरोपी और एक दुबई में
जांच में यह भी सामने आया कि आगरा पुलिस ने पहले ही इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह, एसबी कृष्णा उर्फ आयशा माहेनूर, अब्दुर्रहमान उर्फ रूपेन्द्र सिंह, अबु तालिब, अब्दुल रहीम और अब्दुल्ला शामिल हैं। सभी के खिलाफ कोर्ट से वॉरंट-बी जारी कराया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी सुलेमान के बारे में पता चला है कि वह वर्तमान में दुबई में है। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए गृह मंत्रालय से पत्राचार किया गया है