रूदपुर।एक महिला के लाखों की ठगी हुई है। महिला से ऑनलाइन शॉपिंग साइट का अधिकारी बनकर ठगी की गई। वही इस मामले में महिला ने मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी महिला के साथ माईग्लेम ऑनलाइन शॉपिंग साइट कम्पनी का अधिकारी बताकर लाखों की धोखाधड़ी की गई है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को सौंपी गई तहरीर पर डा.लीना गिंजवाला निवासी B 78 रोज बिला, सानिया लेखसीटी ने बताया पिछले महीने उसके द्वारा माईग्लेम ऑनलाईन शॉपिंग साइट से खरीदारी की गई थी। जिसके बाद 20 अक्तूबर को उसके मोबाइल नंबर पर कॉल आया। उसके द्वारा खुद को माईग्लेम ऑनलाइन शॉपिंग साइट का अधिकारी बताया गया। फर्जी अधिकारी ने बताया की अगर आप 5000 रुपये की खरीदारी करते हो तो आपको एक गिफ्ट के तौर पर दिया जायेगा। आपको आर्डर किये गये सामान का स्क्रीन शॉट हमें भेजना होगा। उसके बताने के बाद मैने आर्डर चुने गये सामान का स्क्रीनशॉट उसके व्हाटसअप नं0 7440564147 पर भेजा। 5000 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट अपने खाता संख्या 11208335293 एसबीआई बिलासपुर से गूगल पे पर की। जिसके बाद विभिन्न टैक्सों के चार्ज के रूप में ठगों ने तीन बार में 29532 रुपये ठगे। उक्त धनराशि तुरन्त रिफण्ड करने को लेकर ठगों ने उसके एसबीआई की ट्रांजेक्शन की लिमिट अधिक होने का बहाना बनाकर एक्सिस बैंक के खाता संख्या 913010031330107 में उपरोक्त टैक्स के रूप में ली गयी। धनराशि को वापस किये जाने का झांसा देकर गलत जानकारी भरवाकर एक्सिस के खाते से 96582 रु भी साफ कर दिए गये। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।