बर्फ और भीषण ठंड में ये साधु करते हैं भोलेनाथ की साधना, इस मौसम में भी केदारनाथ धाम को बना रखा है ठिकाना

खबर शेयर करें -



केदारनाथ धाम में अभी भी तीन फीट तक बर्फ जमी है. बर्फ की सफेद चादर के बीच धाम का नजारा भव्य नजर आ रहा है. धाम में बर्फबारी के बीच कुछ साधु कपाट बंद होने के बाद से रह रहे हैं. एक साधु ऐसे भी हैं जो रात को गरुड़चट्टी तो दिन के समय केदारनाथ मंदिर में रहकर बाबा की पूजा-अर्चना करने में लगे रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर बर्फबारी के बीच बैठे हुए एक साधू की फोटो जमकर वायरल हो रही है। लोग इन्हें सलाम कर रहे हैं और इसे भगवान का आशीर्वाद कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  शर्मनाक : 15 साल की बहन के साथ 13 साल के भाई ने देखी पोर्न फिल्म, बहन से दुष्कर्म किया और हुई गर्भवती


बर्फ में साधु की भक्ति
आपको बता दें कि इन दिनों केदारनाथ में बर्फबारी जारी है. केदारनाथ धाम कई फीटों तक बर्फ से ढका है. केदारनाथ धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ है. बर्फ से धाम की सुंदरता अत्यधिक बढ़ गई है. बर्फबारी के कारण धाम में होने वाले सभी पुनर्निर्माण कार्य भी बन्द हैं. केदारनाथ धाम से पहले ही सभी मजदूर और सुरक्षा में तैनात जवान लौट आए हैं, लेकिन केदारनाथ में एक साधु ऐसे भी हैं, जो बर्फबारी और भारी ठंड के बावजूद वहीं मौजूद हैं और बाबा की भक्ति में लीन हैं.

यह भी पढ़ें -  कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने की प्रेस वार्ता


धाम में तपस्यारत पूज्य गुरुदेव श्री ललितराम दास जी महाराज
इस साधू का नाम है ललितराम दास जी महाराज. फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि श्रीकेदारनाथ धाम से आज के मंगल दर्शन, साथ ही धाम में तपस्यारत पूज्य गुरुदेव श्री ललितराम दास जी महाराज की दिव्य छवि. बर्फबारी हो या ठंड, साधु ललितराम दास की भक्ति कम नहीं होती है. ये साधु पिछले कई वर्षों से शीतकाल के समय केदारनाथ में रहते हैं.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999