रामनगर – पहाड़ों मे हो रही बारिश के चलते जहाँ नदी नाले भी उफान पर हैं वहीं प्रशासन भी लोगों की मदद मे लगा हुआ है।आपको बता दें कि राज्य में आपदा से निपटने के लिए SDRF की टीम, पुलिस प्रशासन, सेना के जवान सभी अपने अपने स्तर से लोगों का बचाव करने मे लगे हैं।
वहीं तेज बारिश के चलते ग्राम सुंदरखाल में घर के बाहर फंसे दर्जनों ग्रामीणों को सेना के हेलीकाप्टर की मदद से निकालकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया।रामनगर में कोसी नदी की बाढ़ के बाद सुंदरखाल गांव में फंसे 25 लोगों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।इस दौरान राफ्टिंग की मदद भी ली गयी। गनीमत रही कोई हताहत नही हुआ। लोगों ने इसके लिए वायु सेना और राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया ।वहीं वायु सेना के जवानों और SDRF की टीम ने फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।