हल्द्वानी के इस इलाके में एक बार फिर गुलदार की दस्तक

खबर शेयर करें -

लंबे समय बाद काठगोदाम क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोग फिर दहशत में आ गए हैं। शनिवार देर शाम नैनीताल रोड स्थित काठगोदाम पुरानी चुंगी की सड़क में गुलदार के दिखाई देने से लोगों में दशहत व्याप्त हो गई।

शनिवार की शाम को गुलदार नैनीताल बैंक के सीसीटीवी फुटेज में बाघ सड़क किनारे एक कुत्ते को उठाते हुए कैद हो गया।

इससे पूर्व भी गुलदार कई बार लोगों को दिख चुका है और पड़ोस के कई जानवरों को भी उठा कर ले गया। पिछले कुछ माह पूर्व से काठगोदाम के तोक सनकोट, प्रतापगढ़ी, रानीबाग फिल्टर हाउस के आसपास के क्षेत्रों में शांति का माहौल था। लेकिन अब गुलदार ने फिर से दस्तक देते हुए लोगों का जीना मुश्किल कर दिया। देर शाम होते ही लोग घरों में ही दुबकने को मजबूर हो रहे है, तो वहीं पशुओं के लिए चारा काटने वाली महिलाएं भी जंगलों की तरह रुख करना बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -ऑल वेदर रोड पर भूमिगत सुरंग बनाने में 200 मीटर अंदर धंस गई रोड ,बना कई परिवारों के लिए खतरा


बता दें कि एक साल पहले गुलदार ने सनकोट गांव व गौलाबैराज की रहने वाली दो महिलाओं को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। क्षेत्रा के लोगों में जहां गुलदार को लेकर दहशत बनी हुई है तो वहीं वन विभाग के खिलाफ आक्रोश।


क्षेत्रावासियों का कहना है कि पिछले एक माह से जंगलों व क्षेत्रा में गुलदार दिखने की सूचना वन विभाग को भी दे गई लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  यहां सेल्समैन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा पिछले एक माह से करीब एक दर्जन से अधिक गुलदार लोगों के जानवरों को उठा ले गया और आज नैनीताल हाइवें के पास से गुलदार कुत्ते को उठाते हुए कैद हुआ है। उन्होंने कहा अगर शीघ्र ही वन विभाग द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999