उत्तराखंड के इस जिले में पैसो को लेकर देखने को मिली फिर हेरा फेरी

खबर शेयर करें -

राज्य के रूड़की क्षेत्र के लक्सर इलाके से एक फिल्मी स्टोरी सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि यहां पर एक निजी कंपनी ने पैसा डबल करने के बाद कहीं और लोगों को करोड़ों का चूना के चलती है चले आपको पूरी कहानी शुरू से सुनाते हैं यहाँ पर लगभग छह साल पहले एक निजी बीमा कंपनी ने लक्सर नगर में अपना कार्यालय खोला था। कंपनी ने दावा किया था कि वह ग्राहकों को साढ़े तीन साल के भीतर उनकी रकम को दोगुना करके देगी। कंपनी ने स्थानीय लोगों को एजेंट के तौर पर नियुक्ति भी दी।इससे क्षेत्र के लोगों का विश्वास कंपनी के प्रति बढ़ गया।

यह भी पढ़ें -  यहां सड़क हादसे में 1 की मौत,9 घायल

क्षेत्र के हजारों लोगों ने 10 करोड़ से भी ज्यादा की रकम कंपनी में जमा करा दी। शुरू में कंपनी ने कुछ लोगों को बीमा पॉलिसी मैच्योर होने पर दोगुनी रकम वापस भी की। इससे कई नए ग्राहक कंपनी से जुड़ने लगे। लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीने से कंपनी ग्राहकों को रकम वापस करने में आनाकानी कर रही थी। दो दिन पहले कंपनी ने रातोंरात दफ्तर बंद कर दिया। घबराए हुए ग्राहक कंपनी के मुख्य दफ्तर पहुंचे तो वहां भी ताला लटका मिला। अब इस मामले में कंपनी के एजेंट के तौर पर काम करने वाले सतीश नाम के युवक ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने कंपनी के एमडी और डायरेक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999