उत्तराखंड- डेल्टा प्लस वेरिएंट ने डाला टेंशन में,

खबर शेयर करें -


देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। राज्य के 5 जनपदों में आज कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया तथा किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई। राज्य में आज कोरोना के 19 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 342894 पहुंच गया है।
शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 19 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। राज्य में आज किसी कोरोना मरीज की मौत नही हुई। वहीं 14 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 329136 मरीज ठीक हो चुके हैं।जिनमें देहरादून जिले से 06 ,हरिद्वार से 03, नैनीताल जिले से 03, उधमसिंह नगर से 01, पौडी से 02, टिहरी से 0, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 01, अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 01, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 02 ,उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 342894 मरीजों में से 329136 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6052 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7380 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 326 है। इधर रिकवरी रेट 95.99 प्रतिशत पहुंच गया है।
डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक ने बढ़ाई चिंता , तीन मामले आए सामने
उत्तराखण्ड में डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है, राज्य में कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट के 3 मामले सामने आए हैं। सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दी है। पूर्व में संक्रमित मिले तीन लोगों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  डीआईजी कुमाऊं द्वारा सुगम पर्यटन के परिपेक्ष्य में व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर तैयार की गई विशेष रूपरेखा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999