उत्तराखंड रोडवेज बसों में आपकी सुरक्षा का इंतज़ाम, टिकट में पांच लाख का बीमा!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्री भी शायद इस बात से अनभिज्ञ होंगे कि वे किराया देकर टिकट लेने के साथ ही पांच लाख का बीमा करा लेते हैं। मगर अब ये बात खुद प्रदेश के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताई है और इसके साथ ही उन्होंने बड़ी घोषणा भी कर दी है। अब रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मृतकों के परिजनों को दो की जगह पांच लाख का मुआवजा मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  बीजेपी का विधानसभा चुनाव की रणनीति पर हो रहा मंथन, देहरादून में बैठक शुरू

आपको याद होगा कि हाल ही में मसूरी में एक रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनहानि भी हुई थी। इस मामले में चालक की लापरवाही भी उजागर हुई थी। इसी दुर्घटना के बाद अब परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए बताया कि, रोडवेज बस का जो भी टिकट कटता है, उसमें यात्री का पांच लाख रुपये का बीमा होता है।

यह भी पढ़ें -  सरकार से अब होगी आमने-सामने की जंग- देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल

कैबिनेट मंत्री के अनुसार, अधिकारी इससे अंजान बने हुए थे। मगर उन्होंने इससे संबंधित सभी शासनादेश निकलवाए तो पता चला कि हर यात्री का पांच लाख रुपये का बीमा है। ऐसे में मंत्री चंदन राम दास ने इस बीमे की राशि मसूरी बस हादसे के मृतकों के परिजनों को तत्काल भुगतान करने के निर्देश भी दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि आगे से इस बीमा का ख्याल रखा जाए।

यह भी पढ़ें -  रोका जायगा प्रधानाचार्यों का वेतन? जानिये क्यों मिला 3 दिन का अल्टीमेटम


काबीना मंत्री दास का कहना है कि भविष्य में अगर रोडवेज बस की कोई भी दुर्घटना होती है और उसमें किसी यात्री की मृत्यु होती है तो उसके परिजनों को तुरंत सात लाख रुपए दिए जाएंगे। इनमें परिवहन विभाग से दो लाख और परिवहन निगम से पांच लाख रुपए की राशि दी जाएगी। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि अभी तक दुर्घटना में केवल दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999