उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के अधिकांश जनपदों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी सही हुई तो गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार 27 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य में मौसम का मिजाज बदले रहने की संभावना है। राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ ही मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी ,चमोली , रुद्रप्रयाग, टिहरी ,पौड़ी ,पिथौरागढ़, अल्मोड़ा ,देहरादून , चंपावत और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश- ओलावृष्टि और बिजली चमकने की संभावना जताई है वहीं नैनीताल ,उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में भी कुछ स्थानों में झोंकेदार हवाएं चलने और बिजली चमकने के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन सभी जनपदों को आज येलो अलर्ट पर रखा है।
तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 25.6 और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.5 और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। Uttarakhand
उत्तराखंड में आज बदला रहेगा मौसम , इन जिलों में ओलावृष्टि -आंधी की यलो चेतावनी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999