जनाक्रोश रैली को देखते हुए नैनीताल पुलिस अलर्ट, SP ने पुलिस बल को किया ब्रीफ..

खबर शेयर करें -

जनाक्रोश रैली के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए नैनीताल पुलिस अलर्ट, एसपी क्राइम/ट्रैफिक ने किया पुलिस कर्मियों को ब्रीफ –

डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा खालसा इंटर कॉलेज में हल्द्वानी क्षेत्र में आयोजित होने वाली महा जनाक्रोश रैली के सकुशल समापन के लिए सभी ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया। सभी पुलिस बल को सहनशीलता तथा व्यवहारिक होकर ड्यूटी करने की हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-अफसरशाही को सीएम धामी की दो टूक, एक हफ्ते में दो विभागों में खाली पदों का विवरण

प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैदी के साथ जन आक्रोश की संवेदनशीलता के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ही कार्यवाही करें। विपरीत परिस्थिति में भी विवेक और संयम से काम लेने, किसी भी प्रकार का बल प्रयोग न करने तथा रैली के दौरान निर्धारित किए गए ट्रैफिक प्लान का पालन कराते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -  नवनिर्वाचित विधायक समेत अन्य लोग पहुंचे नगर पंचायत बोर्ड,ये बड़ी मांग की


ब्रीफिंग के दौरान श्हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धौनी सीओ हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर, प्रमोद कुमार शाह सीओ भवाली, राजेंद्र सिंह कोश्यारी उपसेनानायक पीएसी तथा ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999