यहां नदी का बड़ा जलस्तर देखते देखते पानी में समाया दो मंजिला मकान

खबर शेयर करें -

पहाड़ों में हो रही लगातार मूसलाधार बरसात के चलते क्षेत्र की ढेला नदी जबरदस्त उफान पर है। बीती रात नदी का जलस्तर एका एक बढ़ जाने से नदी के किनारे बना आलीशान मकान देखते ही देखते धराशाही होकर नदी में समा गया गनीमत रही कि रात डेढ़ बजे हुए हादसे के समय वहां कोई भी मौजूद न होने से किसी के हताहत होने की खबर नही आई है वही मकान के ढहने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने मौके कर जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्‍तराखंड में पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, बदरीनाथ में हुई बर्फबारी को देख हो जाएंगे आप मंत्रमुग्‍ध

बीती अर्द्ध रात्रि 1.30 बजे के आसपास नदी के भू कटाव के चलते डिजाइन सेंटर के पास बस्ती में एक दोमंजिला मकान भरभरा कर गिर गया और ढेला नदी में समा गया। मकान शालू नामक महिला का बताया जा रहा है।हालांकि नदी के उफान को देखते हुए ढेला पहले ही आस पास की बस्ती को खाली करा लिया था। पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने बताया कि नदी के रौद्र रूप के चलते यहां कुछ और मकान खतरे की जद में हैं। जिनमें दरार देखी जा रही है।उफान पर आई ढेला नदी लगातार किनारे पर कटाव करती जा रही है। उन्होंने बताया कि इस स्थिति से शासन प्रशासन भी भली भांति अवगत हैं तथा समय समय पर यहां की हालत से अवगत कराते रहे हैं। उनका कहना है कि कटाव करने व अपनी दिशा बदलने से जहां कई खेत बह गये हैं वहीं नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड पर भी खतरा मंडराने लगा है। ढेला नदी के किनारों के कटाव होने से आस-पास के कई मकान नदी की जद में आ गए है। इधर अचानक मकान ढहने की खबर के बाद हरकत में आयी जिला प्रशासन की टीम ने खतरे को भापते हुए क्षेत्र के लोगों को जगह खाली करने तथा नदी के आसपास आवाजाही ना करने के निर्देश दिए है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999