हरेला मेला-2025 का आय-व्यय सार्वजनिक, सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद खोला खाता

खबर शेयर करें -

भीमताल, 03 दिसंबर 2025
नगर पालिका भीमताल द्वारा आयोजित हरेला महोत्सव-2025 के आय-व्यय का विवरण सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चन्द्र बृजवासी की शिकायत के बाद आखिरकार सार्वजनिक कर दिया गया है। मेले के समाप्त होने के कई महीने बीत जाने के बाद भी आय-व्यय सार्वजनिक न होने पर बृजवासी ने नगर पालिका को लिखित शिकायत पत्र सौंपकर पारदर्शिता की मांग की थी। उनकी शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने मेले का संपूर्ण आय-व्यय ब्यौरा उपलब्ध कराया।प्राप्त विवरण के अनुसार इस वर्ष हरेला मेले से कुल ₹25.81 लाख की आय हुई, जिसमें से ₹20.49 लाख खर्च किए गए और ₹5.32 लाख से अधिक की बचत हुई।आय का विवरण
1: दुकानों से प्राप्त आय : ₹20,24,500
2: छोटे फूड स्टॉल/रैस्टोरेंट से आय : ₹45,600
3: मनोरंजन/झूले आदि से आय : ₹5,11,000
कुल आय : ₹25,81,100

प्रमुख व्यय 1: मंच, पंडाल व टेंट : ₹1,77,000
2: लाइट व साउंड : ₹62,000
3: कलाकारों का पारिश्रमिक : ₹4,14,500
4: शीतल पेय/जलपान : ₹2,40,000
5: फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी : ₹1,65,250
6: मोबाइल शौचालय : ₹1,60,000
7: पब्लिसिटी व अखबार : ₹2,70,000 (कुल)
8: अतिथि सत्कार (कमरा-खाना) : ₹90,000
9: अन्य मदों में व्यय : शेष राशि
कुल व्यय : ₹20,48,950

यह भी पढ़ें -  UKSSSC पेपर लीक: जांच आयोग ने सीएम को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, CM बोले अभ्यर्थियों के हित में होगा निर्णय

शेष बचत : ₹5,32,150 सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चन्द्र बृजवासी ने बताया कि जनता के पैसों से होने वाले हर आयोजन का हिसाब जनता को पता होना चाहिए। उन्होंने नगर पालिका द्वारा विवरण देने पर संतोष जताते हुए कहा कि यह पारदर्शिता की जीत है। साथ ही उन्होंने मांग की कि आगे से सभी सार्वजनिक आयोजनों का आय-व्यय अपने आप समय पर सार्वजनिक किया जाए, ताकि किसी को भी शिकायत करने की नौबत न आए।अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं और पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।🙏

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999