IND vs WI: वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, टीम इंडिया ने पहले घंटे में ही जीता दूसरा टेस्ट

खबर शेयर करें -

IND vs WI 2test

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज चल रही थी। दोनों ही टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में भी सात विकेट से हराकर ये मैच भी अपने नाम कर लिया।

इसी के साथ टीम ने सीरीज को भी 2-0 से अपने नाम कर लिया। दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन भारत को केवल 58 रनों की जरूरत थी। टीम के पास नौ विकेट शेष थे। आखिरी दिन में शुभमन और साई सुर्दशन को वेस्टइंडिज ने चलता किया। लेकिन केएल राहुल टीके रहे और टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें -  विश्व अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में हल्द्वानी के युवा कवि गर्वित तिवारी को बुलंदी साहित्य सेवा समिति द्वारा सम्मानित, इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं हाॅवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

IND vs WI: आखिरी दिन चाहिए थे सिर्फ 58 रन

121 रनों का पीछा करने उतरी टीम ने चौथे दिन 63 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। आठ रनों पर यशस्वी जायसवाल ने अपना विकेट खोया। हालांकि पांचवे दिन केएल राहुल ने नाबाद 58 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की तरफ ले गए। पांचवें दिन साई सुदर्शन 39 और शुभमन गिल 13 रनों की पारी खेलते हुए आउट हुए। हालांकि ये विकेट वेस्टइंडीज को मैच में वापस लाने के लिए काफी नहीं थे।

यह भी पढ़ें - 

पहली पारी में बनाए 518 रन

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अपनी पहली पारी में टीम ने 518/5 के स्कोर पर पारी घोषित की। इस विशाल स्कोर को खड़ा करने के लिए यशस्वी जायसवाल की 175 रन और कप्तान शुभमन गिल की नाबाद 129 रनों की पारी शामिल है। वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज केवल 248 रन ही बना पाई।

यह भी पढ़ें -  नाराज पति ने पत्नी और सास को गोली से उड़ाने के बाद खुद की आत्महत्या………….. मची सनसनी………….. पल भर में परिवार हुआ तबाह……… …..

पहली पारी से 270 रन की लीड

पहली पारी से भारत के पास 270 रनों की लीड थी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 390 रन बनाए। जिसके चलते इंडिया को जीत के लिए 121 रनों का टारगेट मिला।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999