हल्द्वानी ब्रेकिंग : ऑल उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट यूनियन के बैनर तले ट्रांसपोटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ एवं पंच केदार लोडर मालिक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में श्रीनगर में हुई बैठक के बाद 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आज अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। यूनियनों ने सरकार की उदासीनता को देखते हुए यह आंदोलन शुरू किया है। उनका कहना है कि देवभूमि ट्रासपोर्ट महासंघ व पंच केदार लोडर मालिक एसोसिएशन के समस्त प्रदेश के पदाधिकारीगण ऑल उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट यूनियन के बैनर तले अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठने को विवश हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  पुलिस को चुनौती देकर अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े उड़ाई पूर्व सैनिक की स्कूटी,सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस।

अनिश्चतकालीन आंदोलन को लेकर देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ द्वारा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल की पूर्व सूचना दे दी थी। इसके अलावा नैनीताल के जिलाधिकारी को ईमेल के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। यही नहीं केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी व परिवहन मंत्री को भी ईमेल अनिश्चतकालीन हड़ताल की जानकारी दे दी गई थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए डीजीपी के सख्त निर्देश,अब थानेदार होंगे ज़िम्मेदार


ज्ञापन देने वालों में भास्कर जोशी, ललित पाठक, हरीश जोशी, विक्रम बिष्ट, गिरीश मिलकानी, भगवान सिंह मेहरा, जगमोहन उप्रेती, हरीश मेहता, मोहन महतौलिया व राजेश नेवलिया सहित कई लोग मौजूद थे।


विदित रहे ट्रांसपोटर्स संपूर्ण राज्य में अंडरलोड लागू करने, उत्तराखंडमें भी हिमाचल की तर्ज पर 25 प्रतिशत जीबीडब्ल्यू बढ़ाने, वाहनों की चेकिंग का अधिकारी सिर्फ परिवहन विभाग को दिए जाने और रेता, बजरी पत्थर व खड़िया का रवन्ना और रायल्टी गाड़ी की जीबीडब्ल्यू क्षमता के अनुसार जारी करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान गिरने से दो वाहन हुए दुर्घटना के शिकार, कई लोगों की दबने की आशंका, एक की मौत

इसके अलावा पूरे प्रदेश में ट्रांसपोटर्स का पुलिस उत्पीड़न बंद करने व उत्तराखंड के सभी प्रवेश द्वारों जैसे टनकपुर, रामनगर, रानीबाग हल्द्वानी, उत्तरकाशी, भद्रकाली, तपोवन, कोटद्वार व विकासनगर आदि स्थानों पर आटोमेटेड सरकारी कांटों की व्यवस्था करने की मांग भी उठाई गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999