India A vs Pakistan A Highlights: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को 7 रनों से दी मात

खबर शेयर करें -
india a-vs-pakistan-a emerging-asia-cup-2024 match highlights

टीम इंडिया ए ने इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 (India A vs Pakistan A Emerging Asia Cup 2024) में जीत के साथ आगाज किया है। तिलक वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ए ने पाकिस्तान ए को सात रनों से हरा दिया। इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। जिसमें उन्होंने आठ विकेट के नुकसान पर 183 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में पाकिस्तान ए की टीम सात विकेट खोकर केवल 176 रन ही बना पाई।

आखिरी दो ओवर को रोमांच (India A vs Pakistan A Highlights)

बता दें कि पाकिस्तान ए की टीम जीत के बेहद करीब थी। टीम को आखिरी दो ओवर में 24 रन बनाने थे। अब्दुल समद बल्लेबाज क्रीज पर सेट थे। दूसरे छोर से उनका साथ अब्बास अफरीदी दे रहे थे। भारत के रासिख सलाम 19वां ओवर डालने आए। जिसमें उन्होंने सात रन दिए। आखिरी ओवर में बॉलर अंशुल कंबोज को 17 रन डिफेंड करने थे। पहली ही गेंद पर उन्होंने सेट बल्लेबाज समद को पवेलियन भेज दिया। जिसके बात तीसरी गेंद पर चौका आया। इसके बाद दो गेंदें डॉट गई। जिससे भारत ने अपनी जीत पक्की कर ली।

यह भी पढ़ें -  गर्दन पर फावड़ा मारकर पत्नी की नृशंस हत्या,पति गिरफ्तार.

अभिषेक और प्रभसिमरन ने दी टीम को विस्फोटक शुरुआत

Emerging Asia Cup 2024 में भारतीय ए टीम की शुरूआत काफी विस्फोटक रही। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। पावरप्ले तक भारत का स्कोर 68 रन था। अभिषेक जहां 35 रन तो वहीं प्रभसिमरन ने 36 रनों की पारी खेली। जिसके बाद नेहाल बढेरा और तिलक वर्मा के बीच 38 रनों की पार्टनरशिप हुई। नेहाल सुफियान 25, आयुष बडोनी दो और तिलक वर्मा 44 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी बॉल पर रासिख सलाम ने छक्का मारा। जिससे टीम का स्कोर 183 के पार हो गया।

यह भी पढ़ें -  लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गीता भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

आखिरी तक पाकिस्तान ने दी टक्कर

पाकिस्तान की बात करें तो टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। दूसरी गेंद पर अंशुल कंबोज बोल्ड हो गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए उमेर यूसुफ भी दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कासिम अकरम और यासिर खान ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। हैदर अली नौ, मिन्हास 41 रन बनाकर आउट हो गए। इंडिया ए की ओर से अंशुल ने तीन, रासिख और निशांत ने दो-दो विकेट चटकाए। अंशुल कंबोज को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999