उत्तराखंड- यहां बदमाशो और पुलिस के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग, एक बदमाश के पैर पर लगी गोली

Ad
खबर शेयर करें -

एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस द्वारा एक संदिग्ध काली क्रेटा कार को रोकने की कोशिश के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलौर क्षेत्र की नहर पटरी पर हुई, जब चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान वाहन सवार बदमाशों ने गाड़ी मोड़ते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सी.डि.) इमरान मौ. खान द्वारा जिला कारागार में मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया


घायल बदमाश की पहचान विशाल उर्फ काकू के रूप में हुई है, जो मेघा शकरपुर, थाना पुरकाजी, जनपद मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, विशाल पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत वांछित चल रहा था।


पुलिस ने बताया कि बदमाशों को आत्मसमर्पण का पूरा मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग के दौरान एक गोली पुलिस की सरकारी गाड़ी के शीशे को चीरते हुए निकल गई, हालांकि गाड़ी में सवार चालक सुरक्षित रहा।

यह भी पढ़ें -  Lalkuan News: SP city पहुंचे लालकुआं, इंस्पेक्टर बने SSI हरेन्द्र नेगी को लगाया स्टार, साथ ही……


मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक .312 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999