पोलिंग बूथों में दिव्यांग मतदाताओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से आज हिलान्स सरस बाजार स्थित सम्पूर्णानन्द डेमोक्रेसी कैफे में सुगम, सुलभ एवं समावेशी निर्वाचन के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए साइन लेंग्वेज के प्रयोग के विषयक जनपद के समस्त कैम्पस एम्बेसडर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित पपेट शो का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने सभी कैम्पस एम्बेसडर से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हर एक वोट महत्वपूर्ण है, हम सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में बिना किसी प्रलोभन, स्वार्थ एवं मोह के प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए। ताकि एक बेहतर सरकार बन सके क्योंकि यदि सरकार बेहतर होगी तो देश भी बेहतर होगा।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ नरेश कुमार, डॉ रेनू मिश्रा, उप शिक्षा अधिकारी डॉ रवि मेहता, गुन्जन अमरोही उपस्थित रहे।