अमानवीय कृत्य… महिला को निर्वस्त्र कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

खबर शेयर करें -


होली पर्व पर अमानवीय और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में एक महिला ने होली के दिन डीजे बजाने का विरोध किया, जिस पर उसके परिवार के लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून- सीएम धामी ने यूसीसी को लेकर कही बड़ी बात, ‘समान नागरिक संहिता किसी धर्म या समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं’


पीड़िता के अनुसार, वह अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए भैंस पालकर दूध बेचती है। होली के दिन शाम को उसके घर के पास तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिससे वह अपने काम नहीं कर पा रही थी। उसने डीजे बंद करने को कहा, लेकिन परिवार के लोगों ने उसकी बात नहीं मानी।


इसके बाद परिवार के लोगों ने महिला से मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना के दौरान मौके पर जुटी भीड़ ने महिला को बचाया।

यह भी पढ़ें -  मुख्‍तार के शव को लेकर गाजीपुर जाएगा बेटा उमर अंसारी, काली बाग कब्र‍िस्‍तान में चल रही सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी

पीड़िता का आरोप है कि थाना पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी और उसे फटकार कर थाने से भगा दिया। लेकिन पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है और वे जांच करेंगे।


इस मामले में महिला के जेठ-जिठानी और दो पुत्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं ¹

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999