
हल्द्वानी। स्नातक प्रतियोगी परीक्षा-2025 में हुए कथित नकल प्रकरण की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय आयोग ने हल्द्वानी से जनसुनवाई एवं जन संवाद की शुरुआत की। माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में चल रही इस सुनवाई में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी, शिक्षक, मीडियाकर्मी और नागरिक शामिल हुए।आयोग का उद्देश्य सभी अभ्यर्थियों, नागरिकों और हितधारकों की बातें सीधे आयोग तक पहुँचाना है ताकि जांच प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हो सके। सुनवाई के दौरान छात्रों और अभ्यर्थियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इनमें परीक्षा को पूरी तरह नकल विहीन कराने, यूकेएसएसएससी द्वारा कराई गई परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।आयोग ने सभी अभ्यर्थियों और उपस्थित लोगों की बातें ध्यान से सुनी और भरोसा दिलाया कि दिए गए सुझावों को जांच प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।बताया गया कि यह जनसुनवाई हल्द्वानी के साथ-साथ रुद्रपुर में भी आयोजित की जाएगी, जहां और अधिक अभ्यर्थी एवं नागरिक अपनी राय और सुझाव आयोग के सामने रख सकेंगे।