सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Ad
खबर शेयर करें -

कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत ने लोहरियासाल मल्ला, पीलीकोठी, बाराही काॅलौनी, मुदुल विहार, कृष्णा काॅलौनी, बृजवासी काॅलौनी की सड़को के मरमत एंव डामरीकरण कार्यो का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
मंत्री श्री भगत ने डामरीकरण सड़को के निरीक्षण दौरान डामरीकरण गुणवत्ता जांच हेतु खुदाई कर विडोमिन (डामर) को जांच हेतु लैब भेजने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल-यहां काफी लंबे समय से फरार मुजरिम को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पंजाब से किया गिरफ्तार

उन्होने डामरीकरण कार्य की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी। उन्होने लोनिवि के अधिकारी व ठेकेदार को सड़क कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये तथा खराब डामरीकरण गुणवत्ता कार्यो पर ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश भी दिये। उन्होेने अधिकारी व ठेकेदार को वर्षकाल को देखेते हुए कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। साथ ही मंत्री श्री भगत ने लोनिवि अभियन्ताओं को कार्य दौरान स्वंय मौजूद रहते हुए गुणवत्ता पर नजर रखने को भी कहा।
इसके उपरान्त उन्होने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में लोनिवि अधिकारी के साथ बैठक कर क्षेत्र में स्वीकृत लगभग 90 करोड के सड़क मरमत, पुरोद्धार एवं डामरीकरण कार्यो के शीघ्र आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि सड़क की गुणवत्ता ठीक करने के उपरान्त ही ठेकेदार का भुगतान किया जाये साथ ही कहा कि ठेकेदारों को विभाग द्वारा ही डामर उपलब्ध कराया जाय।

यह भी पढ़ें -  हाकम सिंह को तमाम संकेतो और सबूतों के आधार पर पकड़ा गया -एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह

निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार,सहायक अभियन्ता एसएस मर्तोलिया, पार्षद प्रमोद तोलिया, प्रताप बोरा, नवीन भट्ट, सुरेश गौड, कमल नयन जोशी, कमल पाण्डे, भवान बिष्ट, त्रिलोक सिंह, राजकुमार सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999