हल्द्वानी में इन लोगों के लिए खोली जा रही संस्थान,पढे खबर

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर नैनीताल के हल्द्वानी में समेकित क्षेत्रीय कौशल , पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र स्थापित किये जाने विषयक MIMAL सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार विभिन्न राज्यों में समेकित क्षेत्रीय कौशल , पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र स्थापित कर रहे है । इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक संख्या- 1082 / सांसद / लो.स. / 2021-22 दिनांक 25 मार्च , 2021 को भी एक पत्र प्रेषित किया गया था , जिस पर भारत सरकार के समेकित क्षेत्रीय कौशल , पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून को उक्त केन्द्र जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में खोले जाने हेतु निर्देश दिया है तथा उक्त केन्द्र की शीघ्र स्थापना हेतु लगभग 10,000 वर्ग फुट के अस्थायी सुगम्य भवन की आवश्यक्ता बतायी गयी है ।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक वृहद सफाई महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन

वर्तमान में हल्द्वानी मेडिकल कालेज के आस – पास 3 से 5 एकड़ भूमि स्थायी भवन के निर्माण हेतु आवंटित किया जाना उचित प्रतीत होता है । मेरे संसदीय क्षेत्र का अधिकांश भाग पहाड़ी एवं सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है तथा यहां पर इस तरह का कोई पुनर्वास केन्द्र भी नहीं है । अतः मेरा आपसे सादर अनुरोध है कि चुनाव आचार संहिता से पूर्व जनपद नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा संचालित उक्त योजना से एक केन्द्र खोले जाने के लिए 10,000 वर्ग फुट के अस्थायी सुगम्य भवन उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करे ।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शातिंपूर्वक एंव सफल संचालन हेतु एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी कक्ष न. 5 में मीडिया प्रमाणन एंव अनुवींक्षण समिति प्रकोष्ठ स्थापित किया
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999