45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को शत प्रतिशत कोविड टीका लगाये जाने के संबंध में दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को शत प्रतिशत कोविड टीका लगाये जाने के संबंध में मुख्य सचिव ओम प्रकाश सिंह ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए प्रभावी ढ़ंग से कार्य करने के निर्देश दिये। वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वर्तमान में अन्य राज्यों के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे है, जिसके लिए यह आवश्यक है कि इसके रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी को अपने-अपने जनपदों में बड़ी सावधानी एवं सजकता से कार्य करना है तथा अन्य प्रदेशों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनकी शतप्रतिशत टेस्टिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय उन्होंने कहा कि आने वाले व्यक्तियों का शतप्रतिशत आरटीपीसीआर किया जाय तथा उनका कोरोना संक्रमण व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का भी अनिवार्य रूप से सैंपलिंग करते हुए उनके संपर्क में आये हुए लोगों की भी कान्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए उनकी सैंपलिंग करायी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि सभी जनपदों में कंट्रोल रूम एवं बी0आर0टी एवं सी0आर0टी0 टीमों की भी पूर्व की भांति संचालित कियें जाय। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी को अपने -अपने जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने जैसे महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी से इसका पालन कराना सुनिश्चित कराया जाय इसमें किसी भी प्रकार की कोर्इ ढ़िलार्इ न बरती जाय, तथा नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी द्वारा मास्क न पहनने जैसे पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस पर जागरूक करने के लिए सभी से मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें इसमें सभी जन प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं में नव युवाओं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाय। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही तथा नियमों का पालन करने पर ही हम कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल हो पायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड टीका लगाने के लिए सभी को प्रेरित करें तथा सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाय। इसके लिए उन्होंने विशेषकर झोपड़ी में रहने वाले एवं गरीब व्यक्तियों का प्राथमिकता के साथ टीकाकरण कराया जाय।

यह भी पढ़ें -  अब हल्द्वानी में टेंपो का सफर भी हुआ महंगा, देखिये किराया सूची

उन्होने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2021 तक सभी जनपदों में कोविड-19 टीकाकरण उत्सव के रूप में मनाया जाय, जिसमें अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण किया जाय, जिसके लिए अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करें। उन्होने कहा कि कोविड-19 की गाइडलार्इन का कडार्इ से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। वीसी में जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के 44 एक्टिव केस है जिनका कोविड चिकित्सालय में किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनपद में बाहरी राजयों से आने वाले व्यक्तियों के डाटा तैयार करने व उनकी सैपलिंग किया जाने के लिए दो स्टेजिंग एरिया बनाया गये हैं। इसके साथ ही बी0आर0टी, सी0आर0टी0 टीमों सहित अन्य टीमों को भी सक्रिया किया गया है। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगो की कांटै्रक्ट टे्रसिंग करते हुए सैपलिंग की जा रही है। इसके साथ ही महाविद्यालय में 50 बेडो वाला कोविड केयर सेंटर भी तैयार किया गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में जागरूकत, सार्इकिल रैली, नगर पालिका के वाहनों व एंबुलेंस के माध्यम से आडियों संदशों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। उन्होने यह भी अवगत कराया कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 53 फीसदी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आम जनमानस को सोशल डिस्टेसिंग एवं मॉस्क पहनने के लिए निंरतर प्रेरित किया जा रहा है। वीसी में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ कोविड नियंत्रण, कोविड वैक्सिनेशन तैयारियों आदि के संबंध में समीक्षा बैठक

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999