भराड़ीसैंण: CM पुष्कर धामी के निर्देश और DM संदीप तिवारी के प्रयास से इंटर कॉलेज बना हाई-टेक

Ad
खबर शेयर करें -


भराड़ीसैंण (गोपेश्वर): मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित इंटर कॉलेज में अब छात्रों को आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला योजना के अंतर्गत इस शैक्षणिक संस्थान को हाई-टेक बनाने के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि मिली थी, जिसके बाद हाईटेक इंटर कॉलेज तैयार हो चुका है।

यह भी पढ़ें -  संविधान दिवस आज : कैबिनेट मंत्री ने निकाली पद यात्रा, युवा पीढ़ी को दिलाई संविधान संवत् रहने की शपथ

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की ओर से मिले निर्देशों के बाद विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, डिजिटल लाइब्रेरी, प्रोजेक्टर, इंटरएक्टिव बोर्ड और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसी आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को भी तकनीकी शिक्षा के साथ जोड़ना है, ताकि वे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने इस कार्य का स्वागत किया है और इसे शिक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999