आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता जी के नेतृत्व में
यूरोप में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता कु लक्की राणा के निवास पर जाकर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।और उत्तराखंड सरकार द्वारा उभरी प्रतिभा को किसी भी सरकारी सहायता नहीं दिए जाने पर रोष व्यक्त किया,प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला महामंत्री हर्ष वर्धन पांडे द्वारा संघटन की ओर से 11000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देते हुए जिला नैनीताल की ओर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
सम्मान समारोह में प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, महामंत्री उर्वशी बोरा, विनीता शर्मा, शिद्धि सुयाल, ऋतंभरा सोनी, जिला उपाध्यक्ष लाला जायसवाल,संजय जोशी, जिला सचिव पवन जोशी, जिला सँयुक्त महामंत्री भुवन पांडे ,ग्रामीण अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा महानगर अध्यक्ष पवन वर्मा,लालकुआं अध्यक्ष दीवान बिस्ट, महामंत्री महेश लोहनी, हल्दूचौड़ अध्यक्ष चंदू खोलिया,महामंत्री रिम्पी बिस्ट, मोटाहल्दू अध्यक्ष संदीप पांडे, उपाध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट ,सचिव भास्कर जोशी सहित संघटन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।