दो हत्याकांडों की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए जांच अधिकारी ने सूचनाएं मांगी

Ad
खबर शेयर करें -

काशीपुर के दो हत्याकांडों के मामले में मजिस्ट्रीयल जांच के लिए नामित अपर मजिस्ट्रेट (प्रशासन) जय भारत सिंह ने आम जनता से हत्या से संबंधित ऑडियो/वीडियो फुटेज या कोई अन्य साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए सहयोग मांगा है। संबंधित व्यक्ति 18 नवंबर तक एडीएम प्रशासन कार्यालय में जानकारी उपलब्ध करा सकता है।

बता दें कि, 12 अक्टूबर की शाम गुरजीत कौर पत्नी गुरताज सिंह निवासी भरतपुर, काशीपुर की गोली मारकर और 13 अक्टूबर की सुबह एकता स्टोन फ्रेशर में पार्टनर महल सिंह निवासी ग्राम जुड़का नं०1 कुण्डेश्वरी की हत्या की वारदात हुई थी। उक्त हत्याकांडों की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट युगल किशोर पंत ने अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) जय भारत सिंह को जांच अधिकारी नामित किया था।

यह भी पढ़ें -  शीत लहर के दृष्टिगत जनपद की समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 10 से 15 जनवरी तक अवकाश धोषित,जिलाधिकारी ने दिये आदेश

  जांच अधिकारी ने सर्वसाधारण से अपील की है कि उक्त घटनाओं के संबंध में जो व्यक्ति अभिलेखीय साक्ष्य, मौखिक साक्ष्य, घटना से संबंधित ऑडियो/वीडियो क्लिप प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे 18 नवंबर तक जिला कार्यालय, कलेक्ट्रेट, रूद्रपुर, उधमसिंहनगर में अपर जिलाधिकारी के कक्ष संख्या-15 में प्रस्तुत कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के पास उक्त घटनाओं से कोई साक्ष्य हों, तो वे अधोहस्ताक्षरी के मोबाईल नम्बर 70887-36665 पर भी भेज सकते हैं। साथ ही उन्होने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति के पास उक्त घटनाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई गोपनीय सूचना उपलब्ध हो, तो वे सूचना उपलब्ध करा सकते हैं। सूचना प्रदाता के अनुरोध करने पर उनका नाम एवं पता पूर्णतः गुप्त रखा जायेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999