हादसे को न्योता : पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर ले रहे युवक सेल्फी, वीडियो वायरल

Ad
खबर शेयर करें -

रुड़की में कुछ युवक पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेकर हादसे को न्योता देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान युवकों का सेल्फी लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर ले रहे युवक सेल्फी
वायरल वीडियो सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ले का बताया जा रहा है। जिसमें युवक मोहल्ले में बनी एक पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर सेल्फी ले रहे हैं। युवकों को नीचे गिरने का जरा भी डर नहीं सता रहा है। जिस तरह से युवक बेपरवाह तरीके से टंकी के ऊपर खड़े हैं। ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

यह भी पढ़ें -  सड़क पर चलते सीएनजी गैस के सिलेंडर से भरा ट्रक बना आग का गोला

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बताया जा रहा है की सत्ती मोहल्ले के इंद्रा पार्क में स्थित इस पानी की टंकी के ऊपर जाने वाली सीढ़ियों पर कोई गेट नहीं लगा हुआ है और ना ही वहां पर किसी चौकीदार को तैनात किया है। बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है। इसे पहले भी कई युवक इसी तरह पानी की टंकी में चढ़कर सेल्फी लेते रहते हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  बच्चों को नशे से दूर रखने को लेकर हल्द्वानी शहर, गौलापार, चोरगलिया व लालकुआं के निजी व सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्याे के साथ कैम्प कार्यालय, सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बैठक की
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999