चार धाम तीर्थयात्रियों को बिना पंजीकरण कराए बिना यात्रा नहीं कर पाएंगे पर्यटन विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन एप अथवा मैनुअल व्यवस्था की है अगले माह 3 मई को गंगोत्री वह यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है। पर्यटन विभाग ने पहली बार तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया है पंजीकरण के सत्यापन के लिए हेमकुंड साहिब समेत चार धामों में स्टाफ तैनात किया है । चार धाम चार धामों में संख्या के आकलन के हिसाब से प्रवेश दिया जाएगा ताकि किसी भी धाम में एक साथ अचानक बड़ी संख्या में तीर्थयात्री न पहुंच पाए जावलकर के अनुसार यात्रा रूट 30 से ज्यादा स्थानों पर कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, इससे यात्रियों के मूवमेंट का पता भी चल सकेगा केदारनाथ में भी पैदल मार्ग को लगभग दुरुस्त कर दिया है कुछ स्थानों पर बिजली के नए पुल लगाए जाने बाकी हैं उन्होंने बताया की यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएगी ।
सचिव दिलीप जावलकर ने बताया की वेब पोर्टल https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ और गूगल प्ले स्टोर पर या आईओएस एप स्टोर से टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल ऐप डाउनलोड कर पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया की यात्रा रूट के राही होटल हरिद्वार गुरुद्वारा और आईएसबीटी ऋषिकेश बड़कोट जानकी चट्टी पाखी हिना सोनप्रयाग उत्तरकाशी गौरीकुंड जोशीमठ गोविंदघाट आदि 28 थानों पर पंजीकरण के लिए मैनुअल व्यवस्था भी की गई।