राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल शक्ति अभियान- हर घर जल

खबर शेयर करें -

चम्पावत
मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत जल शक्ति अभियान- हर घर जल योजना की बैठक हुई।
उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान की थीम: ‘कैच द रेन’ के कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संचयन अभियान देश भर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। जिसके तहत इसका नारा हैं जहां भी गिरे और जब भी गिरे, वर्षा का पानी जमा करें। उन्होंने बताया कि यह अभियान को 22 मार्च से 30 नवंबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान को गांव-गांव में जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा ताकि बारिश के पानी का संचयन सुनिश्चित हो और भूजल स्तर बेहतर बने। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत शीघ्र ही समस्त कार्यो की ग्रामवार कार्ययोजना तैयार करना सुनिश्चित करें। प्रा0 पाठशाला व जू0 हाईस्कूल में अनिवार्य रूप से जल संरक्षण पिड्स बनाये। सभी नष्ट हो चुके जल स्रोतों का जीर्णोद्धार कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नौले के आस पास चौड़ी पत्ती वाले पेड़ लगाए जिससे नौले के जल स्तर में सुधार आये।

यह भी पढ़ें -  शख्स ने की पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या, तीन दिन शव के पास रहने के बाद ली अपनी जान


कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत ने कहा की इस अभियान के तहत सरकारों, संस्थाओं और समाज को चेक डैम, वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स, रूफटाप वर्षा जल संग्रहण प्रणाली आदि लगाने, तालाबों सहित तमाम जलस्त्रोतों के अतिक्रमण हटाने और उनकी स्थिति दुरुस्त करने का काम किया जाएगा ताकि ज्यादा मात्रा में और अधिक समय तक जल संग्रह हो सके। इन जल स्त्रोतों तक उनके कैचमेंट एरिया से बारिश का पानी लाने वाले चैनलों की राह से बाधाएं हटाए जाएंगी।सूख चुके नौलों और कुओं को दुरुस्त किया जाएगा ताकि इनके जरिये बारिश का पानी धरती की कोख में भेजा जा सके। सभी भवनों के छतों पर आरडब्ल्यूएच (वर्षाजल संग्रहण प्रणाली) स्थापित की जाएगी। सभी जल निकायों की जीआईएस मैपिंग होगी। पारम्परिक जल निकायों के पुनरोद्धार होगा। जिससे क्षेत्रों का भूजल स्तर बढ़ेगा। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक हेमंती गुंज्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी0पुरोहित, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बेनी, ईई पेयजल निगम वी0के जोशी, बी0डी0ओ कमल कुमार पांडेय, एम0सी कांडपाल सहित सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी विनीत तोमर ने किया चंपावत के फूंगर गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999