
हल्द्वानी। ऊधमसिंह नगर के जसपुर निवासी महिला को सांप ने डस लिया। उसे एसटीएच रेफर किया, यहां उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
ऊधम सिंह नगर की जसपुर निवासी 40 वर्षीय दयावती को 12 मार्च को घर पर ही सांप ने डस लिया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को एसटीएच रेफर किया गया। यहां गुरुवार को महिला ने दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।