
IND W vs AUS W Semifinal Highlights: कल भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। जेमिमा रोड्रिगज(jemimah rodrigues) के करिश्माई शतक के दम पर भारत ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। जेमिमा ने अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अब टीम इंडिया फाइनल में 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से खिताबी मुकाबला खेलेगी।
भारत ने ना केवल नॉकआउट मैच में सबसे बड़ा सफल रन चेज(IND W vs AUS W Semifinal) किया। साथ ही साथ उसने ऑस्ट्रेलिया के महिला वनडे वर्ल्ड कप में 15 जीत के सिलसिले को रोक दिया है। मैच की हीरो रही जेमिमा की आंखों में आंसू थे। उनकी एतिहासिक पारी इतिहास में दर्ज हो गई है।

IND W vs AUS W Semifinal Highlights ऑस्ट्रेलिया ने 339 रनों का विशाल स्कोर किया खड़ा
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने हुए टीम इंडिया के सामने 339 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 13 के स्कोर पर शेफाली का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद 59 के स्कोर पर मंधाना भी पवेलियन की ओर चलती बनी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा के बीच बेहतरीन साझेदारी
जिसके बाद जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई। जिससे भारत की जीत का बेस बनाया।
हालांकी हरमनप्रीत 89 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हो गई। जिसके बाद जेमिमा ने अपने कंधों पर जीत का जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने रिचा के साथ साझेदारी कर मैच को अंत तक लाई।

जेमिमा रोड्रिग्ज ने खेली करिश्माई शतकीय पारी Jemimah Rodrigues
जेमिमा रोड्रिग्ज ने 134 गेंदों में नाबाद 127 रनों की करिश्माई शतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंची। टीम ने 339 रनों के विशाल लक्ष्य को 48.3 ओवर में 5 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। बताते चलें कि टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंच रही है। शतकीय पारी के चलते जेमिमा रोड्रिग्ज को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड ने खेली शतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो फोएबे लिचफील्ड की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लिचफील्ड ने 93 गेंदों पर 119 रन बनाए। उनकी एलिसे पेरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी भी हुई। हालांकि एलिसे पेरी 77 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
भारतीय गेंदबाजों ने लिए इतने विकेट
इसी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। हालांकि आखिर में एशले गार्डनर ने 67 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से दीप्ति और श्रीचरणी ने 2-2 विकेट लिए। तो वहीं अमनजोत, क्रांति और राधा यादव के खाते में 1-1 सफलता आई।


