बीना जोशी के कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

खबर शेयर करें -


पूर्व मंत्री समेत तमाम कांग्रेसियों ने पार्टी हाईकमान का जताया आभार

लालकुआं ।वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री बीना जोशी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है उनके प्रदेश प्रवक्ता बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है लोगों ने उनके प्रदेश प्रवक्ता बनने को लालकुआं विधानसभा का गौरव बताया है इधर कांग्रेस के लोगों ने उन्हें प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया है तथा कहा है कि बीना जोशी के प्रदेश प्रवक्ता बनने से कांग्रेस संगठन को बेहद मजबूती मिलेगी और उत्तराखंड में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी

यह भी पढ़ें -  नेशनल हाईवे की घोर लापरवाही की वजह से सिंचाई नहर का पानी राजकीय पशु सेवा केंद्र मैं घुसा

बीना जोशी को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती संध्या डालाकोटी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह कांग्रेस कमेटी लाल कुआं के नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह युवा कांग्रेस नेता भुवन पांडे जीवन कवडवाल पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, श्रीमती उर्मिला मिश्रा, रवि शंकर तिवारी, मीना रावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी शेखर जोशी ललित मेहता त्रिलोक बिष्ट संदीप पांडे बाला दत्त खोलिया हेमवती नंदन दुर्गापाल गुरुदयाल मेहरा, ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक, राजेंद्र दुर्गापाल गिरधर बम दीपक बतरा हेमंत पांडे योगेश उपाध्याय, समेत अनेकों कांग्रेस जनों तथा क्षेत्र वासियों ने खुशी व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999