जुबिन नौटियाल के पिता को बीजेपी ने इस विधानसभा सीट से दिया टिकट

खबर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन 59 प्रत्याशियों की एक सूची जारी की। इसमें कुछ रोचक नाम भी रहे। दरअसल इस बार बीजेपी ने चकराता सीट से मधु चौहान को टिकट ना देकर गायक जुबिन नौटियाल के पिता राम शरण नौटियाल को टिकट दिया है।बॉलीवुड में अपनी चमक बिखेर रहे सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को भाजपा ने चकराता सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में चकराता सीट से मधु चौहान और विकासनगर सीट से उनके पति मुन्ना सिंह चौहान को को टिकट दिया था। लेकिन मधु चौहान को हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में गौला नदी में नहाने गया एक मासूम हुआ हादसे का शिकार,मौत

इसके बावजूद विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पत्नी मधु चौहान को चकराता से टिकट दिलाने के लिए लाख कोशिशें की। लेकिन भाजपा ने एक परिवार से एक टिकट की नीति को अपनाए रखा। बता दें कि चकराता से पिछले चार चुनावों में वर्तमान के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को कोई नहीं हरा पाया है। इसलिए राम शरण नौटियाल के सामने बड़ा चैलेंज रहने वाला है।रामशरण नौटियाल राज्य गठन से पूर्व तत्कालीन उत्तर-प्रदेश सरकार में देहरादून के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। वह 2014 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। लाजमी है कि रामशरण नौटियाल का चुनावी सफर आसान नहीं होगा। उनका सीधा मुकाबला, कांग्रेस के प्रीतम सिंह के साथ होगा। हालांकि जुबिन की प्रसिद्धि भी भाजपा के काम आ सकती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999