कबाना पब में विवाद : डांस को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, तलवार से हुए हमले में युवक का कटा हाथ; जानें क्या है पूरा मामला

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित ली कैसल होटल के सबसे टॉप फ्लोर पर स्थित कबाना रेस्टोरेंट में बीती रात डिनर करने पहुंचे दो परिवार के बीच पब में डांस करने के दौरान तू-तू मैं-मैं हो गई, दोनों पक्षो के बीच तू-तू मैं-मैं इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर होटल के बाहर बनी पार्किंग मे हमला कर दिया और तलवार तक से हमला किया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बरेली भर्ती कराया गया है वही रुद्रपुर पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

किच्छा का रहने वाला लवी तनेजा, अपने भाई-भाभी और दोस्त के साथ डिनर करने के लिए किच्छा रोड स्थित कबाना रेस्टोरेंट पहुँचे थे, इसी दौरान पब में डांस करने को लेकर दूसरी फैमिली के लोगों के साथ कहासुनी हो गई, पुनरावृति होने पर तनेजा परिवार की ओर से कबाना रेस्टोरेंट में मौजूद बाउंसरों से शिकायत की गई, जिसके बाद बाउंसरो ने किच्छा की ही रहने वाली दूसरी फैमिली को कबाना रेस्टोरेंट पब से बाहर कर दिया, बाहर जाने के बाद पार्किंग मे बाहर हुए परिवार के लोग तनेजा फैमिली का बाहर आने का इन्तेजार करने लगे, जैसे ही लवी तनेजा अपने दोस्त के साथ कबाना रेस्टोरेंट से बाहर पार्किंग में पहुंचा तो वहां पर मौजूद घात लगाये परिवार के कुछ लोगो ने लवी तनेजा और उसके दोस्त पर हमला कर दिया, इस दौरान तलवार चली और तलवार चलने के दौरान एक लवी तनेजा का हाथ कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लवी तनेजा को उपचार के लिए रुद्रपुर के कई निजी अस्पतालों में ले जाया गया। लेकिन उसकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे बरेली रेफर कर दिया। फिलहाल रवि तनेजा के हाथ का ऑपरेशन हो चुका है लेकिन अभी उसे आईसीयू से बाहर नहीं किया है। घटना कि जानकारी रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को मिलने पर नाइट ड्यूटी पर तैनात दारोगा संदीप शर्मा मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो चुके थे, और घायल लवी तनेजा को उपचार के लिए ले जाया जा चुका था। पुलिस का कहना है कि फिलहाल उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। हालांकि जहां यह पूरा घटनाक्रम हुआ वहां सीसीटीवी कैमरे मौजूद है।

यह भी पढ़ें -  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नव नियुक्त पी0एल0वी0 का पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया आयोजित

रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर का कहना है कि फिलहाल उन्हें कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने के बाद मामले मे जाँच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वही परिवारिक सूत्रों की मानें तो तनेजा परिवार की ओर से तहरीर पुलिस को दी जा रही है” वही परिवार का यह भी कहना है कि लगातार इस घटना के बाद कुछ लोगों के द्वारा उन पर राजीनामा समझौते के लिए दबाब भी बनाया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999