बदरीनाथ धाम पहुंचे कैलाशानंद गिरी महाराज, बद्री-विशाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

खबर शेयर करें -
बदरीनाथ धाम पहुंचे कैलाशानंद गिरी महाराज, बद्री-विशाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

निरंजन पीठाधीश्वर के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज सोमवार को दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया.

बदरीनाथ धाम पहुंचे कैलाशानंद गिरी महाराज

सोमवार को निरंजन पीठाधीश्वर के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज बदरीनाथ धाम पहुंचे. महारज ने बद्री-विशाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने महाराज को प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया.

यह भी पढ़ें -  ढाबे में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग,खाना खा रहे कावड़ यात्री भागे

बड़ी हस्तियों के आने का सिलसिला तेज

बता दें बीते दिन पहले मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी भी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे. दर्शन के बाद उन्होंने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपए का दान दिया था. भगवान बदरू-विशाल के कपाट बंद होने की तिथि से पहले बड़ी हस्तियों के आने का सिलसिला तेज हो गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- अस्पताल के स्टोर रूम आग में लगने से हड़कंप

चारों धाम के कपाट कब बंद होंगे ? (When will the doors of the four Dhams be closed?)

जानकारी के लिए बता दें बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे. जबकि केदारनाथ धाम के कपाट तीन नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे. वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट भी तीन नवंबर पर शीतकाल के लिए बंद होंगे. उधर गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999