कमलेश चंदोला को मिल रहा है जनता का भारी समर्थन

Ad
खबर शेयर करें -

हल्दुचौड़ जिला पंचायत के उपचुनाव में कमलेश चंदोला को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है सीधे सरल स्वभाव के क्षेत्र की जनता में अच्छी पकड़ रखने वाले चंदोला को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है आज उन्होंने दीना क्लास देवरामपुर सुबेदार फार्म शिवपुरी आदि जगहों पर नुक्कड़ सभाएं करके जनता को अपने समर्थन में वोट देने को कहा जनता ने कमलेश चंदोला को भरपूर सहयोग किया जाएगाऔर विश्वास दिलाया कि आप को विजयश्री दिलाएंगे नुक्कड़ सभाओं में दर्जनों महिला और पुरुष और युवा शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग:-चेकिंग ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने एक दरोगा व दो कॉन्स्टेबल को किया लाइन हाजिर,


वही जिला पंचायत के उम्मीदवार कमलेश चंदोला ने जनता को आश्वासन दिया की जो भी मेरे से वन पड़ेगा मैं हर समय आपके सुख और दुख में शामिल रहूंगा और यह भी विश्वास दिलाया जो सरकार से जो भी योजनाएं आएंगे उनको मैं ईमानदारी से आप लोगों को लाभ दिलवा दूंगा मैं हर समय आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा सीधे सरल स्वभाव के चंदोला को लोगों ने आश्वस्त किया कि हम तुम्हारे साथ हैं। सभा में उपस्थित सूबेदारगोपाल दत्त खोलिया पुरुषोत्तम खोलिया केवला खोलिया मथुरा दत्त पांडे रोहित बिष्ट राकेश खोलिया केदार महेश दया किशन पांडे पूर्णानन्द गिरीश ललित चंदोला दया कृष्ण भट्ट भैरव दत्त खोलिया ख्याली दत्त भट्ट राजेंद्र चौबे भैरव पांडे गिरीश भूपेश विजय महेश खोलिया रमा तिवारी आशा देवी पार्वती देवी देवकी देवी गीता खोलिया कमला खोलिया पुष्पा खोलिया प्रेमा जानकी नवीन बमेटा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999