करन माहरा का बड़ा बयान, साइबर सिस्टम ही नहीं धामी सरकार में राज्य के सभी सिस्टम हो रहे फेल

खबर शेयर करें -



प्रदेश का साइबर सिस्टम फेल होने पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश का साइबर सिस्टम ही नहीं धामी सरकार में राज्य के सभी सिस्टम फेल साबित हो रहे हैं। इस बयान के बाद से प्रदेश में सियासत गरमा गई है।


सरकार का साइबर सिस्टम हो गया है बेहद कमजोर
धामी सरकार में राज्य के सभी सिस्टम हो रहे फेल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश के साइबर सिस्टम के फेल होने पर बयान जारी करते हुए कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार पूरे विश्व मे अपनी सरकार के डंका बजने की बात करती है वहीं आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेश के साइबर सिस्टम को दुरूस्त नहीं करा पाई है। उन्होंने कहा है कि सरकार ये भी पता नहीं लगा पाई है कि आखिर किसकी खामियों के चलते प्रदेश का साइबर सिस्टम फेल हुआ है।

यह भी पढ़ें -  दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी और सीएम धामी ने यहां किया योगाभ्यास

सारे सिस्टम फेल होने से जनता परेशान
करन माहरा ने कहा कि आज थाने में एफआइआर लिखने से लेकर राशन बांटने तक तथा सरकारी अस्पताल में पर्ची काटने से लेकर स्कूल की फीस जमा करने तक का कार्य ऑनलाईन हो रहा है। ऐसे में प्रदेश का साइबर सिस्टम खराब होने से सभी व्यवस्थाएं ठप्प हो गई हैं जिसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में कल से शुरू होगी हेली सेवा पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

शिक्षकों की कमी शिक्षा सिस्टम के फेल होने का सबूत
करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में हर हफ्ते महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाें हो रही हैं। जो सरकार की पुलिस और कानून व्यवस्था का सिस्टम फेल होने की ओर इशारा करता है। बेरोजगारों की लाईन दिन प्रतिदिन लम्बी होती जा रही है। वो सरकार की युवाओं के भविष्य का सिस्टम फेल होने का प्रतीक है। प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी स्वास्थ्य सिस्टम तथा विद्यालयों में शिक्षकों की कमी शिक्षा सिस्टम के फेल होने का सबूत पेश कर रहे हैं।

सरकार का साइबर सिस्टम हो गया है बेहद कमजोर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा देश व प्रदेश को हर क्षेत्र में नम्बर एक बनाने की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं। लेकिन विशेषज्ञों की कमी के चलते राज्य सरकार का साइबर सिस्टम इतना कमजोर हो गया है कि उसे कोई भी नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर चीज सिस्टम साइबर पर निर्भर हो चुकी है ऐसे में राज्य सरकार का साइबर सिस्टम फेल होने से पिछले तीन दिन से सभी आवश्यक कार्य ठप्प हो गए हैं जिसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999