कार्तिक बिष्ट ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें क्षेत्र के कई छात्रों को सफलता मिली है।
यहां शंकर मेडिकल स्टोर के स्वामी एडवोकेट हरमोहन सिंह बिष्ट(कुक्कू) के मेधावी सुपुत्र कार्तिक बिष्ट ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। कार्तिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया।
बताते चले कि शिवपुरी कॉलोनी निवासी कार्तिक बिष्ट जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल हल्दूचौड़ से कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा दे रहा है। वह एक प्रतिभावान व मेधावी विद्यार्थी है।
क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।
गौरतलब है कि विगत 8 जनवरी 2023 आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हुई थी। एनटीए ने परीक्षा परीक्षा पास करने वाले छात्रों का स्कोर वेबसाइट पर डाला है। अब स्कूलवार मेरिट जारी होने के बाद काउंसिलिंग की तिथि जारी होगी।
इस दौरान विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुमका, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, पीसीसी सदस्य हरेन्द्र बोरा, राजेन्द्र सिंह खनवाल, लालकुआं नगर पंचायत चेयरमेन लाल चंद, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला, समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल समेत तमाम समाज सेवियों व क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए कार्तिक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन ने दो पीसीएस अफसरों को उनके स्थान से हटाते हुए कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय से किया अटैच

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999