काठगोदाम एवम मुक्तेश्वर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियों संग की 02 तस्करों की गिरफ्तारी

खबर शेयर करें -
  *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल में *अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही* किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 *एसपी सिटी हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में  थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट एवं थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री कमित जोशी के नेतृत्व में *काठगोदाम पुलिस ने 6.5 पेटी अवैध शराब व मुक्तेश्वर पुलिस ने 01पेटी अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।*

 *थानाध्यक्ष काठगोदाम* के नेतृत्व में मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा व पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.01.25 को गौलापार खेड़ा क्षेत्र में बागजाला राजननाथ के जरनल स्टोर के पीछे अरबाज के घर के पास से एक व्यक्ति के कब्जे से *कुल 297 पव्वे (231 पव्वे देशी शराब के व 66 पव्वे अंग्रेजी शराब के) कुल 6.5 पेटी अवैध शराब  बरामद कर गिरफ्तार* किया गया। उक्त के विरुद्ध *थाना काठगोदाम* में *धारा 60 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी-
मनीष आर्य पुत्र गंगा राम आर्य निवासी रामलाल कॉलोनी बागजाला गौलापार
बरामदगी-
6.5 पेटी अवैध शराब बरामद

गिरफ्तारी टीम
1- उ0नि0 मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा
2- का0 सुरेंद्र सिंह
3- का0 प्रेम प्रकाश

यह भी पढ़ें -  बॉबी पंवार को लेकर बड़ी खबर, पुलिस ने जारी किया नोटिस, इस दिन बुलाया

👉 दिनांक 04/01/25 को थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व में धारी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अघरिया में
800 मारुति कार को चैक किये जाने पर एक व्यक्ति के कब्जे से कुल 01 पेटी शराब जिसमें 12 बोतल गुलाब माल्टा देसी मसालेदार शराब व 05 बोतल मेक डबल नंबर 1 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।उक्त के विरुद्ध थाने में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप

गिरफ्तारी-
दीपचंद पुत्र नवीन चंद्र निवासी ग्राम अगरिया तहसील धारी

गिरफ्तारी टीम-
उ0 नि0 महेन्द्र राज सिंह चौकी प्रभारी धारी
कांस्टेबल गुरवंत
कांस्टेबल जयवीर सिंह

मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय जनपद नैनीताल

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999