केदारनाथ उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। नेता से लेकर सांसद तक केदारनाथ में गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं। खुद सीएम धामी भी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। शनिवार को सीएम धामी चोपता (तल्ला नागपुर) पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।
चोपता में सीएम धामी ने जनसभा को किया संबोधित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रूद्रप्रयाग पहुंचे जहां उन्होंने चोपता स्थित तल्ला नागपुर में जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने गढ़वाली में जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने जनता से केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में आवागमन सुगम बनाने के लिए लागातार काम किए जा रहे हैं।
पीएम मोदी का केदारनाथ से है विशेष लगाव
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी का केदारनाथ से विशेष लगाव है जो कि किसी से भी छिपा हुआ नहीं है। पीएम मोदी हर बार हर मंच से बाबा केदार और हमारे राज्य उत्तराखंड का नाम लेते हैं। सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने 2013 के आपदा के बाद हुए नुकसान के बाद तेजी से केदारनाथ में पुनर्निमाण के कार्य करवाए हैं