मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम 20 लाख रुपये की ठगी,केरल के राजनेता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भतीजे को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के बहाने केरल के एक व्यापारी से 20.10 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने धनराशि तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई। ठगी होने पर व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की है।

केरल के अलेप्पी जिले के मुलाइथरा निवासी गोपालन राधाकृष्णन ने हल्द्वानी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी का एक शख्स उनके भतीजे को मेडिकल सीट दिलाने का झांसा देकर धोखा दे गया। बताया कि उन्होंने ठग के खातों में कुल 20.10 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। रुपये भेजने के बाद से ही आरोपी का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। ठगी का शिकार होने पर राधाकृष्णन हल्द्वानी पहुंचकर एसपी सिटी मनोज कत्याल से मिले। उन्होंने खुद को एक राजनीतिक दल से जुड़ा होना भी बताया।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त! 2 जवानों की मौत, पांच घायल

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999