हल्द्वानी। यहां हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से मां के साथ खटीमा को जा रही एक 15 वर्षीय किशोरी अचानक रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गयी, किशोरी के लापता होने से परिजनों में हड़कंप मच गया, बाद में मामले की सूचना आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद किशोरी की तलाश पुलिस द्वारा भी प्रारंभ कर दी गई है परंतु अभी तक किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका है। अब किशोरी की मां ने पुलिस में नाबालिक की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि नैनीताल स्टील कंपाउंड तल्लीताल निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि 5 नवंबर को वह अपनी नाबालिग पुत्री व बहू और बच्चों के साथ हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में खटीमा जाने वाली बस में बैठे हुए थे तभी उसकी 15 वर्षीय पुत्री खाने की चीज खरीदने की बात कह कर बस से नीचे उतर गई, काफी देर तक जब वह बस में वापस नहीं लौटी तो उसकी आसपास में ढूंढ खोज की गई लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो परिजनों के हाथ पांव फूल गए।
महिला ने बताया कि उसकी पुत्री के पास मोबाइल भी था लेकिन उसका मोबाइल बंद जा रहा है। पुत्री के लापता होने की सूचना महिला ने कोतवाली पुलिस को दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को ढूंढने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है किशोरी का अभी तक पता नहीं चल सका है जल्द किशोरी की तलाश कर ली जाएगी।