केएमओयू बस 28 यात्रियों के साथ एक अजगर को भी साथ ले आयी,हल्द्वानी स्टेशन मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। बाबा नीब करौरी महाराज के धाम से केएमओयू की एक बस 28 यात्रियों के साथ एक अजगर को भी साथ ले आयी। इस बस ने करीब 55 किमी का सफर अजगर के साथ किया और इसकी जानकारी हल्द्वानी स्टेशन में उतरने के बाद मिली। यह अजगर चालक की सीट के पीछे एक कोने में बैठा था। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की की रेस्क्यू टीम ने अजगर को गौलापार जंगल में छोड़ दिया है।शनिवार को केएमओयू की बस संख्या 04 पीए 1113 दोपहर बस चालक हितेन्द्र सिंह रावत बाबा नीम करोरी महाराज के धाम से 28 यात्रियों को लेकर यहां हल्द्वानी स्टेशन में पहुंची।

यह भी पढ़ें -  देहरादून- UCC का उल्लंघन हुआ तो लगेगा एक लाख जुर्माना और तीन साल की जेल, उत्‍तराखंड के हर नागरिक के लिए ये 13 बिंदु जरूरी

इसके साथ ही यात्रियों ने उतरना शुरू कर दिया। इसी बीच एक यात्री युवक की नजर उतरते समय अजगर पर पड़ी। चालक हरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पहले तो युवक की बात पर विश्वास नहीं हुआ। पर युवक के दोबारा सांप होने की बात करने पर देखा तो वे पसीना पसीना हो गए। उन्होंने तत्काल सड़क में कूद लगा दी। इसकी जानकारी केएमओयू प्रबंधन, पुलिस को दी गई। इसके बाद तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एक टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें -  70 सीटों पर कितने उम्मीदवारों ने कराया नामांकन


इस टीम ने कुछ देर में ही अजगर को पकड़ कर गौलापार के जंगल में छोड़ दिया। इस टीम में शामिल वन कर्मी सुभाष चंद्र व रोहित कुमार ने बताया कि यह अजगर का ढाई फिट का बच्चा था। इसको पकड़ने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि संभतया यह बच्चा टायरों के माध्यम से यहां तक पहुंच गया होगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999