जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल! पढ़े खबर

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में आज बारिश होने के आसार जताए गये है। चार धाम सहित आसपास के इलाकों में गरज- चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य क्षेत्रों में भी बौछारें पड़ने और जोरदार हवाएं चलने की चेतावनी है।उत्तराखंड में राफ्टिंग

प्रदेश में इन दिनों मौसम बदला हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां जमकर बारिश हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है। हांलाकि इस बारिश के बाद उमसभरी गर्मी ने बेहाल कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 10 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट  

प्रदेश में इन दिनों मौसम बदला हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां जमकर बारिश हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है। हांलाकि इस बारिश के बाद उमसभरी गर्मी ने बेहाल कर दिया है।
गुरुवार को देहरादून में सुबह से ही आंशिक बादल और धूप के बीच आंखमिचौली चलती रही। बादल छाए रहने के बावजूद गर्मी ने परेशान कर दिया। दोपहर के बाद देहरादून में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि इससे कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली लेकिन बारिश रुकते ही गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने 29वें उत्तरायणी मेले का किया शुभारंभ, “द यूथ आइडियाज” पुस्तक का भी किया विमोचन

आज भी बारिश होने से तापमान में कमी आने की संभावना कम है। जिसके चलते उमसभरी गर्मी आज भी परेशान कर सकती है। आज देहरादून में आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की आसार हैं।

वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी आकाशीय से बिजली चमकने, गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। चारधाम और यात्रा मार्ग पर भी आंशिक बादल जाने के साथ बारिश होने की संभावना है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999